You are currently viewing फेन्सीडिल डि एक्स सिरप का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव सम्पूर्ण जानकारी

फेन्सीडिल डि एक्स सिरप का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव सम्पूर्ण जानकारी

Phensedyl DX Syrup’s Uses, Benefits, Side-Effects Complete Information in Hindi

यह अकुम्म ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड  (Akumm Drugs and Pharmaceutical Ltd.) का उत्पाद है। यह अबाॅट (abbott) हेल्थकेयर प्रा○ लि○  द्वारा विज्ञापित है। फेन्सीडिल डि एक्स सिरप मुख्य रूप से खांसी के लिए एक असरदार दवा है। इसमें मौजूद सामग्री गले के संक्रमण में बहुत ही आराम प्रदान करती है।
यह दवा G श्रेणी में सूचीबद्ध दवा है। इसका उपयोग मेडिकल क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति के देखरेख में करना अधिक सुरक्षित माना गया है। फेन्सीडिल डि एक्स के उपयोग, फायदे, कीमत, सावधानी आदि से जुड़ी जानकारी के बारे में नीचे लेख में विस्तार से दिया गया है। आइये जानते हैं इसके विषय में-

फेन्सीडिल डि एक्स सिरप का उपयोग (Uses of Phensedyl DX Syrup)-

बदलते मौसम और सर्दी के कारण गले में संक्रमण होना एक आम है। Phensedyl DX का उपयोग निम्नलिखित समस्याओं के नियंत्रण में किया जा सकता है।

  • सूखी खांसी
  • गले में दर्द
  • सर्दी
  • जुकाम
  • नाक बहना
  • गले में संक्रमण
  • श्वासनली में समस्या
  • सीने में जकड़न

फेन्सीडिल डि एक्स की सामग्री (Composition of Phensedyl DX)-

दवा की प्रत्येक 5 ml मात्रा में सामग्री की सूची निम्नलिखित है।

डेक्सट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड Dextromethorphan Gydrobromide 10 mg
क्लेर्फेनीरामाइन मैलेट Chlrpheniramine Maleate2 mg
फ्लेवर Flavouredq.s.

फेन्सीडिल डि एक्स सिरप के फायदे (Benefits of phensedyl DX Syrup)-

इस दवा से होने वाले फायदों की सूची निम्नलिखित है।

  • सूखी खांसी के उपचार में फायदेमंद
  • गले के खराश में लाभदायक
  • नाक बहना और आंखों में पानी के उपचार में सहायक
  • जुकाम सर्दी के इलाज में लाभकारी
  • गला दर्द में राहत
  • एलर्जी और गले की खुजली में सहायक

फेन्सीडिल डि एक्स की खुराक (Dosages of Phensedyl DX syrup)-

यह दवा G श्रेणी  की दवा है। बिना डाक्टर के देखरेख में दवा की उपयोग की सलाह नहीं जाती है। सामन्य तौर पर 5 ml दवा का सेवन कर सकते हैं। दवा को गर्म या गुनगुने पानी के साथ लेने से अधिक प्रभाव पड़ता है।
दवा के बेहतर परिणाम के लिए डाक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा का ही सेवन करें।

फेन्सीडिल डि एक्स की कीमत (Price of Phensedyl DX)-

  • दवा का मूल्य : 105.28 रू
  • सिरप की मात्रा : 100 ml

नोट- यहाँ पर दवा की मुद्रित कीमत बताई गई है। यह कीमत अलग-अलग आनलाइन स्टोर पर अलग हो सकती है।

फेन्सीडिल डि एक्स सिरप के दुष्प्रभाव (Side-effects of Phensedyl DX)-

सामन्य परिस्थितियों में दवा का कोई अधिक दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है। अधिकांशतः इसके दुष्प्रभाव में चिकित्सक के परामर्श की जरूरत नहीं पड़ती है। परन्तु दवा के अधिक सेवन से बचें। इस दवा के अधिक सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव निम्नलिखित हो सकते हैं।

  • नींद आना
  • मतली आना
  • बेहोशी
  • ऊल्टी

सावधानियाँ और चेतावनी (Cautions and warning)-

फेन्सीडिल डि एक्स दवा से संबंधित सावधानियाँ और चेतावनी निम्नलिखित है।

  • दवा का सेवन करते समय शराब और धूम्रपान का सेवन बंद कर दें। यह दवा के प्रभाव को कम कर सकते है।
  • गर्भवती महिलाएँ दवा के सेवन से पूर्व डाक्टर से  परामर्श जरूर लें। यह आपके शिशु के लिए संवेदनशील हो सकती है। प्रसूति विशेषज्ञ के सलाह पर दवा का सेवन करें।
  • किडनी और लिवर के मरीज निश्चित मात्रा में लें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डाक्टर से
  • परामर्श लें।
  • गुनगुने पानी का सेवन करें और ज्यादा पानी पीएं।
  • दवा के अधिक सेवन के बाद गाड़ी ना चलाएँ। भारी मशीन पर काम करते समय सावधानी बरतें।
  • दवा के लत लगने की कोई रिपोर्ट नहीं है, परन्तु निश्चित मात्रा में ही दवा का सेवन करें।
  • किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर दवा का सेवन बंद कर दें। 

Leave a Reply