You are currently viewing आइसोटीन आई ड्राप : फायदे, कीमत, दुष्प्रभाव, सावधानी

आइसोटीन आई ड्राप : फायदे, कीमत, दुष्प्रभाव, सावधानी

Isotine Eye Drops : Benefits, Price, Uses, Side Effect, Caution All Details in Hindi

आइसोटीन आई ड्राप (Isotine Eye Drop) जगत फार्मा द्वारा निर्मित आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए एक आयुर्वेदिक दवा है। यह आंखों की ज्यादातर समस्याओं से निजात पाने के लिए एक उपयोगी दवा है। आइये  Isotine  के उपयोग, लाभ, सामग्री, दुष्प्रभाव और कीमत के बारे में जानते हैं।
यह आंखों के लिए लाभदायक दवा है। आइसोटीन के उपयोग से मोतियाबिंद, दृष्टि दोष जैसी समस्या ठीक हो सकती है।

सामग्री (Composition Of Isotine Eye Drop)-

आइसोटीन के 10 ml आई ड्राप में उपस्थित सामग्री की मात्रा-

पलाशButea Monosperma0.3%
अपामार्गAchyranthes Aspera 0.3%
यशद भस्मPurified Yashad0.06%
पुनर्नवा Boerhavia Diffusa 0.3%
फिटकरीPurified Alum 0.4%
टंकण भस्मTankan Purified 2%
टूथ भस्मTankan Purified0.04%
पुदीना सत्वMentha Piperita0.015%
बेंजाल्कोनियम क्लोराइड Benzaljonium Chloride 0.01%
शुद्ध जलAqua10 ml

आइसोटीन आई ड्राॅप का उपयोग (Uses Of Isotine Eye Drop)-

Isotine eye drop का उपयोग नीचे दी गयी समस्याओं में लाभकारी होता है।
1- कम पका मोतियाबिंद
2- निकट दृष्टि दोष
3- दूर दृष्टि दोष
4- शुगर के कारण देखने की क्षमता में कमी
5- एम्बलोपिया
6- आंखों की नसों में सूखापन
7- रेटीनाइटिस पिगमैन्टोसा
8- वर्णांधता
9-नेत्र ज्योति बढ़ाने और चश्मों का नंबर कम करने के लिए
10- आंखों पर चोट लगने के कारण हुई क्षति
11-इलैक्ट्रिक/वैल्डिंग के कारण,
12-ज्यादा टेलीविजन या कम्प्यूटर देखने से आंखों को हुए नुकसान
13-लेसिक आपरेशन के बाद प्रयोग करने पर आंखों की रोशनी के लिए लाभदायक है।
इनके अतिरिक्त भी आइसोटीन आई ड्राॅप बहुत से नेत्र ज्योति संबंधी समस्याओं में लाभकारी दवा है।

आइसोटीन आई ड्राॅप के फायदे (Benefits Of Isotine Eye Drop)-

यह आंखों की रोशनी के लिए बड़ी फायदेमंद दवा है। कंपनी द्वारा इस से निम्न फायदे होने का दावा किया गया है।
– दवा नियमित उपयोग से 40 से 90% नजर वापस आ सकती है।
– यह नजर को मजबूत करने और चश्मा उतारने में मददगार है।
– यह आंखों की नसों में आई सूजन के लिए उत्तम दवा है।
ऊपर लिखी सभी समस्याओं में यह दवा अत्यंत लाभकारी है।

आइसोटीन दवा का प्रयोग (Isotine Medicine Procedure)-

यह दवा सामन्य अवस्था में हर आंख में 2 बूंद रोजाना 3 समय डालनी चाहिए। आंखों की समस्या के आधार पर, इस दवा का असर 2-3 महीने के उपयोग या इससे अधिक से सही हो जाता हैं। खुली दवा का 1 महीने के भीतर प्रयोग सर्वोत्तम है।
आइसोटीन के उपयोग के साथ समय-समय पर आंखों का चैक-अप करना जरूरी है। इससे नजरों की क्षमता में हुए फर्क को नोटिस किया जा सकता है।

दुष्प्रभाव (Isotine’s Side Effect)-

अभी तक इस दवा का कोई भी दुष्प्रभाव का पता नहीं चल पाया है।

दवा की कीमत (Price of medicine)-

आइसोटीन आई ड्राप की कीमत 83.33 Rs है।

नोट- यहाँ पर दवा की मुद्रित कीमत बताई गई है। यह कीमत अलग-अलग आनलाइन स्टोर पर अलग हो सकती है।

डिस्क्लेमर (Disclaimer)-

कंपनी द्वारा दवा के पूर्ण लाभ के लिए आवश्यक सूचना है कि उपयोगकर्ता की आंखों में कम से कम 5-10% रोशनी होना जरूरी है।
दवा का पूरा कोर्स करने से पूर्व डाॅक्टर से अवश्य परामर्श लें।

This Post Has 25 Comments

  1. Kanti negi

    क्या ये जलन रहित है… या और आई ड्राॅप के समान है.. कृपया हो सके तो बताएं

    1. ayushreview

      सामन्य तौर पर आइसोटीन आई ड्राप से कोई जलन नहीं होती है। परन्तु दवा में मौजूद किसी सामग्री के प्रति आपकी आँखें संवेदनशील हैं तो जलन हो सकती है। डाक्टर से आंखों की जांच करा लें।

  2. Shubham

    कया आखोँ से पानी आना व चिपचिपाहट रहना उसमें हम इस दवा का उपयोग कर सकते हैं

    1. ayushreview

      आप आइसोटीन का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको आँखों में पानी आने के अतिरिक्त भी कोई और समस्या है तो आँखों के डॉक्टर से चेक अप जरूर करवा लें।

  3. Shubham

    Isotin plus eye drop

  4. Prakash Deshmukh

    I am using this drop since 2 months but does not seen any improvement in eye site.

    1. ayushreview

      दवा के अच्छे परिणाम के लिए आवश्यक खान पान, आंखों को आराम भी उचित भूमिका अदा करता है। आंखों से संबंधित समस्या आनुवांशिक कारण के साथ अन्य बातों पर भी निर्भर करती है। दवा का असर न होने की स्थिति में आई स्पेशलिस्ट से आखों का चेक अप जरूर करवाएं। यह आपकी समस्या के वास्तविक कारण को अधिक स्पष्ट करने में मदद करेगा।

  5. Divya

    Kya isotin se ankho ki roshni bdh jaygi meri eye sight 3 h door ki
    Pls btaiye ki nuksan to nhi hoga n

    1. ayushreview

      आइसोटीन का रोजाना उपयोग नजर में सुधार लाने में सक्षम है। दवा के पूर्ण लाभ के लिए विटामिन ए का उचित सेवन और आंखों को आराम भी आवश्यक है। इसके नुकसान का अभी तक कोई भी मामला देखने को नहीं मिला है। अच्छे परिणाम के लिए नेत्र चिकित्सक द्वारा सुझाई मात्रा में दवा का उपयोग करें।

  6. Ajay

    क्या दवा optic atrophy के लिए भी फायदे मंद है

    1. ayushreview

      ऑप्टिक एट्रोफी में आंखों से मस्तिष्क तक जाने वाली तंत्रिका प्रभावित होती है। चिकित्सा जगत में अभी तक इसका कोई स्थायी उपचार नहीं मिला है। आप आई स्पेशलिस्ट से परीक्षण अवश्य करें। परीक्षण के बाद ही सही डिग्नोसिस का पता लग सकता है। आइसोटीन एक आयुर्वेदिक आई ड्रॉप है। स्पेशल कंडीशन में इसके उपयोग की सही जानकारी चेक अप के बाद ही पता लग सकती है।

  7. Anruddh

    aakh ka parda ukhada hua hai kya yeh dawa upyogi hai

    1. ayushreview

      बिना मुख्य कारण जाने मरीज के आंखों का पर्दा उखड़ने का इलाज बता पाना संभव नहीं है। सामान्य तौर पर पूरे चेक अप के बाद ही इस समस्या के इलाज के बारे में कुछ पता लग सकता है। यह एक गंभीर समस्या है। ऑपरेशन के माध्यम से यह समस्या ठीक हो सकती है। यह समस्या मरीज के शुगर लेवल, खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा, हाई ब्लड प्रेशर आदि अन्य मानकों पर भी निर्भर करती है। आपके लिए आई सर्जन से आंखों का चेक अप एक सही विकल्प है।

  8. Sanoj kumar

    इस दवाई के इस्तेमाल से सफेद मोतिया ठीक हो सकता है

    1. ayushreview

      आइसोटीन सामन्य श्रेणी के मोतियाबिंद के रोकथाम में सहायता करती है। यदि मरीज को वंशानुगत कारण, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, धूम्रपान और शराब की आदत आदि से समस्या उत्पन्न हुई है तो सबसे पहले आंखों का पूरा चेक अप करवा लें। सही इलाज और दवा मोतियाबिंद का प्रकार, इसका प्रतिशत और रेटिना को हुई क्षति आदि पर भी निर्भर करता है।

  9. Mukesh kumar

    Isotien drop dry eye ke liye fayda karega

    1. ayushreview

      इस दवा के उपयोग से आंखों में सूखेपन की समस्या में राहत मिलती है। खास तौर पर ड्राई आई सिंड्रोम के लिए बाजार में डाक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर बहुत सी कारगर आई ड्राप उपलब्ध हैं। टेलीविजन, लैपटॉप और स्मार्ट फोन के अत्यधिक उपयोग से बचें।
      आंखों के सूखेपन की दवा के लिए यहां क्लिक करें।

  10. Chhabban khan

    12 saal se mere bhai ko din me dhoop me kam dikhayi deta hai kya ye kaam karegi maine dehli me dikhya dr ne mujhe handycap cirtyficate de diya

    1. ayushreview

      अगर डाक्टर ने चेक-अप के बाद दिव्यांग का प्रमाण पत्र दिया है, तो दवा का असर होने की संभावना बहुत ही कम है। समस्या को बढ़ने से रोकने के लिए आई स्पेशलिस्ट के परामर्श पर ही कोई दवा का इस्तेमाल करें।

  11. शिव करन

    क्या मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद इसोटि न का उपयोग कर सकते हैं

    1. ayushreview

      मोतियाबिंद के ऑपरेशन के शुरुआती दिनों में डॉक्टर खुद से दवा निर्दिष्ट करते हैं।आइसोटिन से सामान्य तौर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। आप दवा ले सकते हैं, परतु अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। आंखें दवा के किसी सामग्री के प्रति सेंसेटिव हो सकती है।

  12. अनन्त त्रिपाठी

    दवा के रिएक्शन से आँख मे पानी नही बनता है और रोशनी भी एकदम कम हो गई है तो क्या आईसोटिन दवा काम करेगी|
    अनन्त त्रिपाठी
    7376709232

    1. ayushreview

      आँखों में सूखेपन की समस्या के लिए लिंक क्लिक करें
      https://bit.ly/3upWp3V

  13. Satyapal

    मेरे ग्लूकोमा (काला मोतियाबिन्द) हैं क्या ये दवा काम करेगी।

    1. ayushreview

      यह दवा साधारण अवस्था में अच्छे परिणाम देती है। ग्लूकोमा की स्तिथि में ऑप्टिक नर्व ज्यादा प्रभावित करती है। आँखों की जांच कर के डॉक्टर के परामर्श के बाद ही दवा प्रयोग को सुनिश्चित करें।

Leave a Reply