You are currently viewing हिमालया पाइलेक्स टैबलेट के फायदे, उपयोग, दुष्प्रभाव सम्पूर्ण जानकारी

हिमालया पाइलेक्स टैबलेट के फायदे, उपयोग, दुष्प्रभाव सम्पूर्ण जानकारी

Himalaya Pilex Tablet’s Benefits, Uses, Side-effects All Details in Hindi

आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में स्ट्रीट फूड और जंक फूड ने खानपान में अनियमितता कर दी है। थोड़े से समय समय में तैयार होने वाले तले भुने भोजन में पोषक तत्वों की कमी बनी रहती है। यह कमी पेट से जुड़ी समस्याओं को न्यौता देने का काम करती है। यह मुख्य रूप से कब्ज के रूप में शुरू होती है। लम्बे समय तक यह समस्या रहने पर यह वबासीर (Piles) जैसी गंभीर रोग बन सकता है।
हिमालया पाइलेक्स टैबलेट (Himalaya pilex tablet) हिमालय ड्रग कंपनी द्वारा निर्मित दवा है। यह एक आयुर्वेदिक दवा है। यह बिना डाक्टर के पर्चे के मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवा है। हिमालय पाइलेक्स वबासीर के इलाज के लिए एक असरदार दवा है। आइये जानते हैं पाइलेक्स टैबलेट के फायदे, उपयोग, सावधानियाँ, कीमत आदि के बारे में-

हिमालया पाइलेक्स टैबलेट का उपयोग (Uses of himalaya pilex tablet)-

वबासीर (Piles) एक गंभीर रोग है। वर्तमान समय की जीवन शैली में यह किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति हो सकती है। वबासीर से पीड़ित व्यक्ति को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हिमालया पाइलेक्स टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित समस्याओं में किया जा सकता है।

  • बवासीर
  • मलत्याग के समय रक्तस्राव
  • गुदा क्षेत्र में मस्से
  • पुरानी कब्ज की समस्या
  • पाइल्स या बवासीर के कारण दर्द
  • बवासीर क्षेत्र में मांस-पेशियों में तनाव
  • मलद्वार की स्किन में जलन
  • शौच जाने में समस्या
  • खुजली
  • सूजन और घाव
  • गुदा क्षेत्र में त्वचा (skin) का फटना
  • प्रभावित अंग में संक्रमण

उपरोक्त समस्याओं में हिमालय पाइलेक्स का उपयोग करना बेहतर विकल्प है। यह शुरूआती बवासीर को जड़ से खत्म करता है । उपरोक्त समस्याओं के अतिरिक्त डाक्टर अन्य पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी पाइलेक्स के उपयोग की सलाह दे सकते है।

हिमालया पाइलेक्स टैबलेट की सामग्री (Composition of himalaya pilex tablet)-

इस दवा की सामग्री आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण है। Pilex Tablet बनाने में मौजूद सामग्री की सूची निम्न प्रकार से है। इसके प्रत्येक टेबलैट में मौजूद सामग्री –

दारूहरिद्राBerberis Aristata64 mg
विभीतकीTerminalia Belerica32 mg
आमलकीEmblica Officinalis32 mg
कंचनारBauhinia Variegata32 mg
हरीतकीTerminalia Chebula32 mg
अमलतास  Cassia Fistula32 mg
अराग्वधाBauhinia Variegata32 mg
नागकेसरMesua Ferrea6 mg
शिलाजीतShilajeet (Purified)32 mg
गुग्गलु Balsamodendron mukul0.26 g
नीम बीजMelia Azadirachta14 mg

उपरोक्त मुख्य औषधियों के अतिरिक्त दवा में यशद भस्म, भृंगराज का रस आदि का भी उपयोग होता है। ये सभी औषधियाँ बवासीर के लक्षण को कम करने में मदद करती है।

हिमालया पाइलेक्स टैबलेट के फायदे (Himalaya pilex table’s benefits)-

पाइलेक्स दवा मुख्य रूप से नीचे दी गयी समस्याओं के लिए फायदेमंद है।

  • खूनी बवासीर के उपचार में लाभकारी
  • शौच के समय की पीड़ा को कम करने में सहायक
  • गुदा क्षेत्र की सूजन को कम करने में  मददगार
  • प्रभावित स्थान की मांसपेशियों के तनाव को कम करती है।
  • आंतरिक भाग में होने वाले मस्सों को खत्म करने में  सहायक
  • रक्तस्राव की समस्या को हल करने में फायदेमंद
  • वादी बवासीर के ईलाज में मददगार
  • पुरानी कब्ज से छुटकारा
  • प्रभावित क्षेत्र में होने वाली खुजली, जलन और संक्रमण को रोकने में फायदेमंद

हिमालया पाइलेक्स के इन सभी फायदों के अतिरिक्त यह डाक्टर द्वारा पेट और शौच की अन्य समस्याओं के लिए भी निर्दिष्ट की जा सकती है। आयुर्वेदिक दवा होने के कारण यह थोड़ा लम्बे समय तक उपयोग में ला सकते हैं।

हिमालया पाइलेक्स की खुराक (Dosages of himalaya pilex tablet)-

किसी भी दवा की मात्रा का सेवन और समय मरीज की वर्तमान स्थिति को देखकर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पाइलेक्स दवा की खुराक का निर्धारण व्यक्ति की आयु, समस्या, दवा के प्रति प्रतिक्रिया आदि अनेक मानकों के आधार पर निर्धारित की जाती है।
सामन्य तौर पर हिमालया पाइलेक्स टैबलेट की खुराक-

  • वयस्क और बुजुर्ग व्यक्ति शुरूआत में दो टेबलैट सुबह और शाम गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं। कुछ समय के बाद एक गोली सुबह-शाम ले सकते हैं।
  • बच्चों को दवा देने से पूर्व बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। अच्छे परिणाम के लिए डाक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा का सेवन करें।

पाइलेक्स टैबलेट की कीमत (Price of himalaya pilex tablet)-

  • हिमालया पाइलेक्स टैबलेट का मूल्य :  135 रु•
  • पैक में कुल टेबलैट की संख्या  :  60

नोट- यहाँ पर दवा की मुद्रित कीमत बताई गई है। यह कीमत अलग-अलग आनलाइन स्टोर पर अलग हो सकती है।

हिमालया पाइलेक्स के दुष्प्रभाव (Side effects of himalaya pilex tablet)-

हिमालय पाइलेक्स टेबलैट के दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं है। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के पाउडर और रस से निर्मित यह एक आयुर्वेदिक दवा है।
इसके किसी भी प्रकार के गंभीर साइड इफेक्ट की कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं है। यदि आपको हिमालय पाइलेक्स टेबलैट के सेवन से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो तो दवा का सेवन तुरंत बंद कर दें। डाक्टर को अपनी समस्या बताएं और डाक्टर के निर्देश का पालन करें।

सावधानियाँ और चेतावनी (Precautions and Warning)-

बवासीर एक गंभीर रोग है। हिमालया पाइलेक्स टैबलेट का उपयोग करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

  • पाइलेक्स टैबलेट का उपयोग करने की समयावधि में खाने का विशेष ध्यान दें।
  • तले-भुने, मिर्च-मसालेदार और जंक फूड आदि से परहेज रखें।
  • जितना हो सके आसानी से पचने वाला और सादा भोजन करें। जैसे दलिया, सादी खिचड़ी, दूध में भीगी रोटी आदि
  • कब्ज से छुटकारा पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें।
  • अत्यधिक मात्रा में मीठी और नमकीन चीजों का सेवन कम से कम करें।
  • फल और सलाद का सेवन करें और खाने चबा-चबा कर खाएं।
  • स्वाद के स्थान पर सेहत को वरीयता दें।
  • संक्रमण और अन्य समस्याओं से जल्दी निजात पाने के लिए समय पर दवा का सेवन करें।
  • घी, तैल जैसी वसायुक्त चीजों का उपयोग बंद कर दें।
  • समय पर वबासीर का इलाज शुरू करने से आपरेशन के खर्चे और रिस्क को कम किया जा सकता है।
  • बेहतरीन और जल्दी परिणाम के लिए हिमालया पाइलेक्स ओएन्टमेन्ट क्रीम का भी प्रयोग करें।
  • दवा की किसी सामग्री से आपको एलर्जी है तो डाक्टर से जरूर सम्पर्क करें।
  • डाक्टर के देखरेख में दवा का सेवन करना बेहतर विकल्प होता है। अनुभवी डाक्टर से परामर्श जरूर लें।
  • दवा को बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
  • पाइलेक्स दवा को ठंडी और सूखी जगह पर ही स्टोर करें।
  • दवा खरीदने से पहले दवा की समाप्ति तिथि को देखकर ही दवा लें।

Leave a Reply