You are currently viewing हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट- फायदे, कीमत, सामग्री, दुष्प्रभाव…

हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट- फायदे, कीमत, सामग्री, दुष्प्रभाव…

Himalaya Tentex Forte – Benefits, Price, Composition, Side Effect in Hindi

टेन्टेक्स फोर्ट कैप्सूल हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक दवा है। यह दवा मुख्यत: पुरुषों में उत्पन्न यौन समस्याओं के निवारण के लिए प्रयोग में लायी जाती है। यह दवा पौरुष शक्ति को बढ़ाने और कमोत्तेजना के अभाव को दूर करने में मदद करती है। आज के समय में कार्यक्षेत्र तथा दैनिक जीवन में होने वाली अन्य समस्याओं के कारण व्यक्ति तनाव में चला जाता है। तनाव की स्थिति में मष्तिक में सेरोटोनिन और डोपामिन हार्मोन के स्तर में गिरावट आ जाती है।
इसकी वजह से व्यक्ति दुख, तनाव तथा कुछ परिस्थितियों में आत्मविश्वास में कमी भी महसूस करता है। यह मानसिक तनाव/डिप्रेशन, व्यक्ति के सामाजिक और व्यक्तिगत दोनों जीवन को प्रभावित करने लगता है। टेन्टेक्स फोर्ट दवा में प्रयोग की जाने वाली आयुर्वेदिक औषधियाँ कमोद्दीपक हार्मोन्स को बढ़ाता है और आन्तरिक कमजोरी को दूर कर के यौन शक्ति को बढ़ाने का कार्य करती है।
हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट के सेवन से पुरुष के प्रदर्शन में काफी इजाफा होता है। यह नपुंसकता या स्तंभन दोष की समस्या को खत्म करने के लिए एक कारगर दवा है। हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट कामेच्छा की कमी और शारीरिक सम्बन्ध के समय बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सहायता करती है।

हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट की सामग्री (Ingredient of Himalaya Tentex Forte)-

लता कस्तूरी10 mgशिलाजीत16 mg
अश्वगंधा81 mgवृद्धदारु32 mg
केसर25 mgकाली मिर्च16 mg
मकरध्वज32 mgकपिकच्छु32 mg
अकरकरा16 mgबला16 mg
कुचिला16 mgशामली16 mg
त्रिवंग भस्म32 mgकुमकुमा25 mg
मरिचा5 mgविदारा
गोक्षुरा/गोखरू

इसके अतिरिक्त टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट को शतावरी, नागवल्ली, दशमूल और खदिरा आदि जड़ी-बूटियों में प्रोसेस्ड किया जाता है। इनके अतिरिक्त दवा में मैथिलपैराबेन और प्रोपिलपैराबेन आधारभूत सामग्रियों का उपयोग किया जाता है। दवा में  सिल्वर लीव और टाइटेनियम डाइआक्साइड रंगों का प्रयोग किया जाता है।

टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट के फायदे (Benefits of Tentex forte Tablet)-

हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट प्राकृतिक अवयवों से निर्मित एक आयुर्वेदिक दवा है। यह मुख्य रुप से पुरुषों में आयी यौन सम्बन्धी कमजोरियों के इलाज में प्रयोग की जाती है।

टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट के इस्तेमाल से निम्न समस्याओं में लाभ होता है-

  • टेन्टेक्स फोर्ट शरीर में टेस्टोस्टेरान, डोपामिन, सेरोटोनिन आदि हार्मोन्स की  सन्तुलित मात्रा को बनाने में सहायता करता है।
  • हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट दवा में उपस्थित मिनरल्स शरीर को आवश्यक पोषण देकर त्वचा, बाल और हड्डियों को नयी शक्ति देते हैं। दूसरे शब्दों में यह एंटी-एजिंग का काम भी करती है।
  • मुख्य रुप से यह दवा स्तंभन दोष या इरेक्टाइल डिस्फंग्सन से प्रभावित व्यक्तियों के लिए बनायी गयी है। इरेक्टाइल डिस्फंग्सन की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति के लिए यह दवा बहुत कारगर बतायी गयी है।
  • हिमालया टेन्टेक्स में मौजूद शिलाजीत, अश्वगंधा और केसर आदि टेस्टोस्टेरोन की क्षमता में वृद्धि करते हैं, यह स्वस्थ वीर्य/ हेल्थी स्पर्म की संख्या और मोबिलिटी/गतिशीलता में इजाफा लाता है।
  • टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट शरीर में जमा वसा को मसल्स में परिवर्तन करता है। इस से शरीर में स्टैमिना, कार्य और एक्सरसाइज करने के समय में वृद्धि होती है।
  • इसके उपयोग से मानसिक तनाव कम होता है और व्यक्ति आन्तरिक रुप से मजबूत होता है तथा उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

इसके सेवन से कामेच्छा या या सेक्स समस्या में वृद्धि होती है। यह नसों की दुर्बलता और यौन क्रिया के दौरान लिंग में होने वाले तनाव की कमी में लाभप्रद होता है।
हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट कैप्सूल को बनाने में अलग-अलग प्राकृतिक अवयवों का प्रयोग होता है। इनके सेवन से शरीर में बल की वृद्धि होती है तथा इम्युनिटी में भी इजाफा होता है।

( Note : बिना डाक्टर के  परामर्श के दवा का प्रयोग ना करें )

टेन्टेक्स फोर्ट का प्रयोग किन बीमारियों में किया जाता है? (Uses of Himalaya Tentex Forte)-

हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट दवा का प्रयोग मुख्य रुप से निम्न समस्याओं के निवारण के किया जाता है।

  • स्तंभन दोष / इरेक्टाइल डिस्फंग्सन
  • शुक्राणु अल्पता
  • नपुंसकता
  • कामेच्छा में कमी
  • यौन शक्ति

टेन्टेक्स फोर्ट कैप्सूल की कीमत (Tentex Forte Tablet’s Price)-

  • टेन्टेक्स फोर्ट पैक की कीमत – 70 Rs
  • 1 पैक में टेबलेट की संख्या  –  10

नोट- यहाँ पर दवा की मुद्रित कीमत बताई गई है। यह कीमत अलग-अलग आनलाइन स्टोर पर अलग हो सकती है।

टेन्टेक्स फोर्ट दवा की खुराक (Tentex Forte Medicine’s Doage)-

Himalaya Tentex Forte दवा वयस्कों के लिए बनायी गयी है, इसकी किसी व्यक्ति के लिये अधिकतम खुराक की मात्रा दिन भर या 24 घंटे में 6 टेबलेट अलग-अलग समय पर निर्धारित की गयी है और सामन्य रुप से दिन भर में  यह दवा 2-2 टेबलेट सुबह और शाम में ले सकते हैं। टेन्टेक्स फोर्ट दूध या पानी किसी के साथ भी ले सकते हैं। दवा की खुराक व्यक्ति में उपस्थित बीमारियों के लक्षणों पर निर्भर करती है। इसलिए दवा का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरुर लें।

हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट कैप्सूल के दुष्प्रभाव (Side Effects Of Tentex Forte Tablet)-

टेन्टेक्स फोर्ट हिमालया ड्रग कंपनी की आयुर्वेदिक दवा है। इसका कोई तीव्र दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है। परन्तु इसे बनाने में प्रयुक्त सामग्रियों के रासायनिक गुण हैं, जिनके प्रयोग से कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

  • इसमें प्रयुक्त मकरध्वज एक पारा यौगिक हैं, यह लम्बे समय तक खाने से पेट में समस्या उत्पन्न कर सकता है।
  • टेन्टेक्स फोर्ट के अधिक उपयोग से सीने में जलन, सिर दर्द, बेचैनी  आदि लक्षण दिख सकते हैं।

यदि कोई भी समस्या हो तो डाक्टर से अवश्य परामर्श लें। दवा का उपयोग करने से पहले डाक्टर से अपनी स्थिति और पुरानी मेडिकल हिस्ट्री  को साझा करें। दवा में प्रयुक्त किसी भी सामग्री से नुकसान की स्थिति में जानकार डाक्टर आपको सही सलाह दे सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न /FAQ’s

Q. टेन्टेक्स फोर्ट का कितने समय में असर दिखना शुरु होने लगता है?
A.
Tentex Forte Tablet एक आयुर्वेदिक दवा है, इसके परिणाम धीरे-धीरे ही नजर आते हैं। किसी भी दवा का असर व्यक्ति की इम्युनिटी सिस्टम और दूसरी परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

Q. टेन्टेक्स फोर्ट का सेवन कितने समय तक करना चाहिए?
A.
सामन्य तौर पर टेन्टेक्स फोर्ट का इस्तेमाल 1 से 2 माह तक किया जाता है। परन्तु समस्या की जटिलता तथा शारीरिक परिस्थितियों के आधार पर विशेषज्ञ दवा की मात्रा और समय का निर्धारण करते हैं, इसलिए चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

Q. क्या टेन्टेक्स फोर्ट का सेवन सामन्य तौर पर कर सकते हैं?
A.
बिना डाक्टर के निर्देश से किसी भी दवा का सेवन करना हानिकारक हो सकता है। हालांकि टेन्टेक्स फोर्ट आयुर्वेदिक दवा है, परन्तु इसमें बनाने में प्रयुक्त कोई भी सामग्री आपके शरीर पर बुरा प्रभाव (एलर्जी, एसीडिटी आदि) डाल सकती है।

Q. क्या यह महिलाओं के लिए सुरक्षित है?
A.
कृपया स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा का सेवन करें। यह दवा मुख्य रूप से स्तंभन दोष/ इरेक्टाइल डिस्फंग्सन की समस्या में दी जाती है।

Q. क्या टेन्टेक्स फोर्ट की लत लग सकती है?
A.
जिन दवाओं की आदत लग सकती है उन्हें अलग श्रेणी में रखा जाता है। टेन्टेक्स फोर्ट दवा आयुर्वेदिक हैं। इसकी लत लगने का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Q. क्या टेन्टेक्स फोर्ट सामन्य मेडिकल स्टोर पर मिलती है?
A.
हां, यह दवा सामन्य तौर पर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहती है।

Q. हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट से क्या गंभीर समस्या हो सकती है?
A.
टेन्टेक्स फोर्ट में पारा यौगिक रहता है। लंबे समय तक इस दवा का सेवन करने से नुकसान  हो सकता है। सामन्य तौर पर दवा का दुष्प्रभाव व्यक्ति के शरीर की प्रकृति निर्भर करता है, इसलिए दवा का सेवन करने से पहले डाक्टर से सलाह अवश्य लें।

Q. टेन्टेक्स फोर्ट दवा की कीमत क्या है?
A.
हिमालया टेन्टेक्स फोर्ट के 10 कैप्सूल के पैक की कीमत ₹ 70 है।

Leave a Reply