You are currently viewing यूनिएंजाइम टेबलेट-उपयोग, सामग्री, साइड इफेक्ट और कीमत

यूनिएंजाइम टेबलेट-उपयोग, सामग्री, साइड इफेक्ट और कीमत

Unienzyme Tablet- Uses, Composition, Side effect and Price Complete Details in Hindi

युनिएंजाइम टेबलेट पेट की समस्या के समाधान के लिए उपयोग में आती है। पेट से संबंधित समस्याएं जैसे आंतों का संक्रमण, पेट का फूलना, गैस की समस्या, पेट में दर्द, गले में जलन, शराब से उत्पन्न पेट के रोग, अम्लता (एसीडिटी), उदर विषाक्तता, अपच और पित्त प्रवाह में दिक्कत आदि प्रमुख है। इन समस्याओं के अलावा भी डॉक्टर यूनिएंजाइम टेबलेट की सलाह कुछ अन्य पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी देते हैं।
यूनिएंजाइम (Unienzyme) टेबलेट टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी में निर्मित दवा है। इसकी सक्रिय सामग्रियां पाचन तंत्र और पेट की समस्याओं के नियंत्रण और सुधार का काम करती है। यूनिएंजाइम के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे लेख में बतायी गयी है।

यूनिएंजाइम दवा का उपयोग (Uses of Unienzyme Tablet)-

युनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग खाने के पाचन में होने वाली समस्याओं को नियंत्रित करने और पाचन तंत्र को संतुलित करने में किया जाता है। यूनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग नीचे दिए गए पेट संबंधित रोगों या समस्याओं में किया जा सकता है।

  • खट्टी डकार (Flatulence)
  • कोलेस्ट्रोल का कम होना (Low Cholesterol)
  • पित्त प्रवाह की समस्या (Problem in Bile Flow)
  • पेट फूलना (Flatulence)
  • पेट की गैस (Gastric)
  • अपच में (Indigestion)
  • नशा (Intoxication)
  • आंतों का संक्रमण (Intestine Infection)
  • विषाक्तता (Poisoning/Food Poisoning)
  • गले की सूजन और जलन (Sore Throat)
  • अतिसार (Diarrhea)
  • अजीर्ण (Dyspesia)

यूनिएंजाइम की सामग्री (Ingredients Of Unienzyme)-

यूनिएंजाइम दवा को बनाने में प्रयुक्त मुख्य सामग्री निम्न प्रकार से है-

सामग्रीमात्रा
एक्टिवेटेड चारकोल (Activated Charcoal)75mg
फंगल डायस्टेस (Fungal Diastase)100mg
पैपेन/पापिन (Papain)60mg
यूनिएंजाइम की सामग्री

एक्टिवेटेड चारकोल आंतों में जमे टाक्सिन्स का अवशोषण करता है और पेट की अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। फंगल डायस्टेस स्टार्च, कार्बोहाइड्रेट, वसा आदि के पाचन कार्य में मदद करता है। पैपिन का प्रयोग मुख्य रूप से प्रोटीन को तोड़ने और इसके पाचन को बनाने के लिए किया जाता है। यह पेट के कीड़े, डायरिया, सूजन आदि का उपचार करता है।

यूनिएंजाइम -उपयोग, सामग्री, साइड इफेक्ट और कीमत

यूनिएंजाइम की मात्रा और खुराक (Quantity and Doses of Unienzyme)-

यूनिएंजाइम दवा के सेवन की मात्रा का निर्धारण व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री या वर्तमान स्थिति पर निर्भर करता है। दवा बनाने में प्रयुक्त सामग्री से यदि किसी व्यक्ति को कोई एलर्जी है तो दवा का विपरीत असर दिखने सकता है।
सामन्य तौर पर यूनिएंजाइम को 1-2 बार सेवन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे खाना खाने के बाद सादे पानी के साथ ले सकते हैं। दवा की अधिक मात्रा में सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यूनिएंजाइम दवा के सेवन के बाद हल्की नींद भी आ सकती है, इसलिए डॉक्टर इसका रात को सोने से पहले सेवन करने की सलाह देते हैं।

इस टेबलेट का सेवन सीधे निगल कर करना चाहिए, इसका पीसकर चूर्ण बनाकर या दांतों से चबाकर सेवन नहीं करना चाहिए। दवा का असर हर व्यक्ति के शारीरिक और मेडिकल स्थिति के अनुसार अलग प्रकार से हो सकता है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी चिकित्सक से सम्पर्क करें। दवा का सेवन डॉक्टर के निर्देश और सुझाव पर ही करें।

यूनिएंजाइम टेबलेट के फायदे (Benefits Of Unienzyme Tablet)-

  • युनिएंजाइम पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक होती है।
  • यह शरीर में मौजूद पाचक रस को संतुलित करने में जरुरी भूमिका अदा करता है। आंतों से जुड़ी समस्याओं में यूनिएंजाइम एक असरदार दवा है।
  • कुछ परिस्थितियों में यूनिएंजाइम का प्रयोग गर्भावस्था में होने वाले पित्त प्रवाह की समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए भी किया जाता है।
  • यह दवा सामान्यत शरीर में जमे टॉक्सिन/जहरीले पदार्थ का अवशोषण करती है।

यूनिएंजाइम की कीमत (Unienzyme Tablets’ Price)-

बाजार मे उपलब्ध यूनिएंजाइम टेबलेट के 15 टेबलेट पैक पर मुद्रित कीमत 59 है।

नोट- यहाँ पर दवा की मुद्रित कीमत बताई गई है। यह कीमत अलग-अलग आनलाइन स्टोर पर अलग हो सकती है।

यूनिएंजाइम दवा के सेवन से संबंधित चेतावनी (Warning Related Use of Unienzyme)-

  • शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति को यूनिएंजाइम दवा सेवन करने से बचना चाहिए। शराब के साथ यूनिएंजाइम के यौगिक विपरीत प्रतिक्रिया कर सकते हैं।
  • गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाएं यूनिएंजाइम का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरुर लें। कुछ परिस्थितियों में यह दवा हानिकारक हो सकती है।
  • किडनी से संबंधित रोगों या समस्या से पीड़ित व्यक्ति यूनिएंजाइम को कतई ना लें।
  • यदि आप कोई अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टर के परामर्श और निर्देश पर ही दवा का सेवन करें।
  • छोटे बच्चों को यूनिएंजाइम देने से पहले बाल चिकित्सक को जरुर पूछ लें।

यूनिएंजाइम दवा के दुष्परिणाम (Side Effects Of Unienzyme Tablet)-

यूनिएंजाइम दवा पाचन क्रिया को सुदृढ़ बनाने में किया जाता है। इसकी निर्धारित मात्रा से ज्यादा सेवन करने पर कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के शरीर की प्रकृति एकसमान नहीं होती है। इस कारण दवा की खुराक प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है। बिना किसी विशेषज्ञ के परामर्श के दवा का प्रयोग ना करें। यदि आपको यूनिएंजाइम दवा के सेवन से कुछ परेशानियां हो रहीं हैं तो तुरंत दवा का सेवन बंद कर दें और एक बार डॉक्टर से सम्पर्क जरुर कर लें। यूनिएंजाइम दवा के सेवन से निम्न दुष्परिणाम हो सकते हैं।

  • दस्त/पेचिश लगना
  • त्वचा में जलन
  • पेट दर्द
  • उल्टी होना
  • पेशाब करते समय जलन
  • चक्कर आना
  • कुछ परिस्थितियों में कब्ज का होना
  • एलर्जी

सावधानियां (Cautions)-

  • यदि आप यूनिएंजाइम दवा का सेवन करना चाहते हैं तो इससे पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरुर लें।
  • आपकी वर्तमान स्थिति दवा सेवन पर प्रभाव डालती है। यदि कोई व्यक्ति किसी दवा या सप्लीमेंट आदि का सेवन कर रहा है या भविष्य की कोई स्वास्थ्य जाँच, आपरेशन, एलर्जी, विशेष दवाओं का सेवन आदि से संबंधित कोई बात हो तो डॉक्टर के सलाह पर ही यूनिएंजाइम दवा का सेवन करें।
  • सावधानियों को नजरअंदाज करने पर दुष्प्रभाव ज्यादा हो सकता है।
  • चिकित्सक के द्वारा निर्धारित दवा की मात्रा का सेवन करें और निर्धारित समय पर दवा को लें।
  • दवा की खुराक व्यक्ति की स्थिति पर निर्भर करता है।
  • यदि आपको दवा के सेवन से कोई लाभ नहीं मिल रहा है या कुछ दुष्प्रभाव दिख रहे हैं तो दवा का सेवन करना बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।
  • यूनिएंजाइम दवा को सूरज के प्रकाश से दूर रखें। दवा को ठंडे और अंधेरी जगह पर स्टोर करें।
  • दवा को फ्रीजर और नमी वाली जगह पर रखने से बचें।

यूनिएंजाइम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

Q. यूनिएंजाइम टेबलेट कैसे काम करती है?
A.
यूनिएंजाइम टेबलेट में उपस्थित चारकोल पेट के टॉक्सिन का अवशोषण कर उसे शरीर बाहर निकालता है। पैपिन, प्रोटीन को तोड़ने में सहायता करता है और फंगल डायस्टेस, कार्बोहाइड्रेट और वसा के पाचन में मदद करता है।

Q. यूनिएंजाइम का असर कितने दिन में दिखना शुरु हो जाता है?
A.
यूनिएंजाइम का असर एक से दो दिन में दिखना शुरु हो जाता है।

Q. क्या यूनिएंजाइम खाली पेट ले सकते हैं?
A.
यूनिएंजाइम का सेवन खाली पेट कर सकते हैं। अगर आप कोई और दवा का सेवन भी कर रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Q. यूनिएंजाइम के ओवरडोज से क्या परिणाम हो सकते हैं?
A.
यूनिएंजाइम के ओवरडोज से उल्टी, पेट का दर्द, उनींदापन, मतली आना आदि समस्या आ सकती है। कोई भी समस्या होने पर चिकित्सक से तुरंत सलाह लें।

Q. समाप्ति तिथि के बाद यूनिएंजाइम के सेवन से क्या प्रभाव देखने को मिलते हैं?
A.
किसी भी दवा में समाप्ति तिथि के बाद, उस दवा के यौगिकों का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में सामन्यतया कोई भी दुष्प्रभाव नहीं मिले हैं। कोई भी दुष्प्रभाव महसूस होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करे। जितना हो सके दवा खरीदते समय एक्सपायरी डेट अवश्य जांच लें और ऐसी दवा  के सेवन से बचें।

Q. यूनिएंजाइम का उपयोग करते हुए क्या परहेज निर्देशित है?
A.
यूनिएंजाइम टेबलेट के उपयोग के साथ कोई भी खाद्य पदार्थ मना नही है। परंतु धूम्रपान और शराब से दूर रहें। यूनिएंजाइम दवा शराब के साथ प्रतिक्रिया कर सकती है।

Q. क्या यूनिएंजाइम के सेवन से मासिकधर्म की नियमितता पर कोई प्रभाव पड़ता है?
A.
यूनिएंजाइम दवा के घटक विशेष परिस्थितियों में मासिकधर्म पर प्रभाव डाल सकते हैं। डॉक्टर की सलाह पर ही दवा का सेवन करें।

Q. क्या गर्भावस्था में यूनिएंजाइम का सेवन सुरक्षित है?
A.
नहीं, गर्भावस्था के समय पर कोई भी दवा लेने से पहले अतिरिक्त सावधानियों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। यदि आप गर्भावस्था में हैं तो कोई भी दवा लेने से पहले प्रसूति चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।

Q. स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए क्या यूनिएंजाइम सुरक्षित है?
A.
यूनिएंजाइम सामन्य तौर पर ली जा सकती हैं। परंतु डॉक्टर के निर्देश पर दवा का सेवन करना ही सही है।

Q. यूनिएंजाइम का सेवन किन परिस्थितियों में नहीं करना चाहिए?
A.
किसी भी प्रकार की लीवर समस्या, एलर्जी संबंधित समस्या और रक्तस्राव से जुड़ी समस्याओं में यूनिएंजाइम का सेवन नहीं करना चाहिए।  

Leave a Reply