You are currently viewing दिव्य श्वासरि कोरोनिल किट कोविड की दवा

दिव्य श्वासरि कोरोनिल किट कोविड की दवा

Divya Swasari Coronil Kit-Medicine of Covid All Details in Hindi

दिव्य श्वासरि कोरोनिल पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित दवा है। इस दवा को कोरोना की पहली सबसे प्रभावशाली और आयुर्वेदिक दवा के रूप में बाजार में लांच किया गया। इसके विषय में यह तर्क दिया गया कि कोरोनिल के प्रयोग से देश भर के करीब 14,000 कोरोना संक्रमित मरीजों में करीब 69-70% मरीज 4-6 दिनों में और 100% मरीज 7-14 दिनों के भीतर पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं।

भारतीय आयुष मंत्रालय ने पतंजलि कोरोनिल को कोविड-19 की दवा के लिए स्वीकृत कर लिया है। पतंजलि की दिव्य फाॅर्मेसी को सर्टिफिकेट ऑफ फार्मास्युटिकल प्राॅडक्ट मिलने के बाद यह दवा अब 158 देशों में निर्यात होने के लिए सक्षम है।

कोरोना श्वसन तंत्र पर असर करती है। दिव्य श्वासरि कोरोनिल किट मुख्य रूप से तीन दवाओं का पैक है। जिन में से दो दवाएँ टेबलेट के रूप में और एक दवा द्रव (लिक्विड) रूप में है।
1) दिव्य कोरोनिल टेबलेट
2) दिव्य श्वासरि वटी
3) दिव्य अणु तैल (A.S.S.)

कोरोनिल किट दवा की सामग्री (Ingredients of Coronil Kit Medicine)-

पतंजलि की दिव्य श्वासरि कोरोनिल किट की दवाओं के निर्माण में सम्मिलित सामग्री की सूची निम्नलिखित है-

दिव्य कोरोनिल टेबलेट की सामग्री (Divya Coronil Tablets’ Composition)-

दिव्य कोरोनिल टेबलेट आयुर्वेदिक दवाओं से निर्मित है। इसके प्रति 640mg टेबलेट में रस (extract) रूप में मिली सामग्री-

गिलोय Giloy300mg
अश्वगंधाAshwagandha250mg
तुलसीTulsi 50mg
Binding agents
बबूल का गोंदGum Acacia25mg
टेलकमTalcum7.5mg
एरोसिलColloidal Silicon Dioxide6.5mg
मैग्नीशियम स्टीरेटMagnesium Stearate 1mg

दिव्य श्वासरि वटी की सामग्री (Composition of Divya Swasari Vati)-

इस दवा की प्रति 540mg टेबलेट में प्रयुक्त दवा चूर्ण की मात्रा-

मुलेठी           mulethi64mg
काकड़ासिंगी  kakdasinghi63mg
रुदन्तीRudanti63mg
सोंठ Sounth42mg
मरिचपिप्पलीpiper nigrum42mg
पीप्पली piper longum42mg
लवंग lavang32mg
दालचीनी dalchini 32mg
अकरकाराakarkara32mg
अभ्रक भस्मabhrakh bhasma12.571mg
मुक्ता सूक्ति भस्मmukta shukti bhasma 12.571mg
गोदन्ति भस्मgodanti bhasma12.571mg
कापर्दक भस्मkapardak bhasma12.571mg
प्रवल पिस्तीpraval pisthi12.571mg
स्फटिक भस्मsphatika bhasma12.571mg
टंकण भस्मtankan bhasma12.571mg

श्वासरि वटी को टेबलेट रुप में बनाने के लिए प्रयुक्त binding agent (संयोजक सामग्री)  कोरोनिल टेबलेट के समान  होती है।

दिव्य अणु तैल की सामग्री (Composition of Divya Anu Taila)-

अणु तैल एक आयुर्वेदिक तैल है, इसके प्रति 100ml तैल उत्पादन में प्रयुक्त मुख्य सामग्री की सूची निम्नवत है।

महेन्द्र जल10L
बकरी का दूध100ml
सफेद चंदनSantalum album3.846 g
आगर Aquilaria agallocha3.846 g
तेजपत्ताCinnamomum tamala3.846 g
दारुहल्दीBerberis ariatata3.846 g
मुलेठीGlycyrrhiza glabra3.846 g
बालाsida cordifoloa3.846 g
दालचीनीCinnamomum zeylancium3.846 g
जीवंतीLeptadenia reticulata3.846 g
सुरभिBoswellia serrata3.846 g
सतावरAsparagus racemosus3.846 g
तिल तैलSesamum indicum100ml

अणु तैल में ऊपर लिखी सामग्रियों के अलावा पुन्द्रिका, देवदारू, छोटी इलाइची,अनंतमौल इत्यादि औषधियों का प्रयोग हुआ है।

दिव्य-श्वासरि-कोरोनिल-किट-hindi-blog-review-on-divya-shwasari-coronil-kit-medicine-by-ayushreview-main-photo-

कोरोनिल पैक में दवा की मात्रा (Medicine Quantity in Coronil Kit)-

कोरोनिल टेबलेट 80 टेबलेट
श्वासारि वटी  80 टेबलेट
अणु तैल 20ml

कोरोनिल दवा की कार्य प्रणाली ( Working Process of Coronil Kit)-

पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार इस दवा में मौजूद सामग्री फेफड़ो से लेकर पूरे शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करती है। यह दवा शरीर के इम्यूनिटी सेल्स की संख्या को बढ़ाकर कोविड वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने का कार्य करती है। यह दवा श्वसन तंत्र तथा प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने में सहायक है।

कोरोनिल का सेवन (Doses of Coronil Kit)

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनिल दवा का उपयोग की विधि निम्नवत है।
1. दिव्य श्वासारि वटी – 2-2 गोली सुबह-शाम खाना खाने से आधा घंटे पहले गर्म पानी के साथ सेवन करें।
2. दिव्य कोरोनिल टैबलेट- 2-2 गोली सुबह-शाम खाना खाने के आधा घंटे बाद गर्म पानी के साथ सेवन करें।
3. दिव्य अणु तैल- प्रतिदिन सुबह नाश्ते से 1 घंटे पहले प्रत्येक नाक में 2 बूंद प्रयोग करें।

नोट- दवा की मात्रा का सेवन आयु तथा रोग के लक्षण के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।

कीमत (Price)-

दिव्य श्वासारि कोरोनिल किट की लिखित कीमत 545 ₹ है।

नोट- यहाँ पर दवा की मुद्रित कीमत बताई गई है। यह कीमत अलग-अलग आनलाइन स्टोर पर अलग हो सकती है।

महत्वपूर्ण निर्देश और सूचनाएँ (Important Instruction and Information)-

1- दवा के सेवन के साथ सांस संबंधी योग-आसन(अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी, भ्रस्त्रिका आदि) और सूर्य-नमस्कार या अन्य आसन जरूर करें।
2- सामन्य भोजन का सेवन करें। पानी का सेवन गर्म करके ही करें। तला हुआ तेल युक्त, ठंडा, घी युक्त भोजन के सेवन से बचें।
3- दूसरे के सम्पर्क में आने से बचें।
4- किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डाॅक्टर से सम्पर्क करें।

Leave a Reply