You are currently viewing कैंडिड इयर ड्राप का उपयोग, फायदे, नुकसान, सावधानियाँ सम्पूर्ण जानकारी

कैंडिड इयर ड्राप का उपयोग, फायदे, नुकसान, सावधानियाँ सम्पूर्ण जानकारी

Candid Ear Drop’s Uses, Benefits, Side-effects, Cautions Complete Information in Hindi

यह दवा ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल लिमिटेड का उत्पाद है। यह कानों में होने वाले संक्रमण के लिए एक महत्वपूर्ण दवा है। हेड फोन के अत्यधिक प्रयोग से, कानों में नमी, बैक्टीरिया आदि के कारण इंफेक्शन की समस्या आम है। इसके कान में दर्द, खुजली आदि समस्याएँ होने लगती हैं। कैंडिड इयर ड्राप इन्हीं समस्याओं के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
कैंडिड इयर ड्राप के उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट आदि के बारे में नीचे लेख में विस्तार से बताया गया है। आइये जानते हैं कैंडिड इयर ड्राप के बारे में-

कैंडिड इयर ड्राप का उपयोग  (Uses of Candid Ear Drop)-

ग्लैनमार्क की कैंडिड इयर ड्राप मुख्य रूप से कानों की समस्या में उपयोग की जाती है। इसका उपयोग निम्नलिखित समस्या के उपचार के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है।

  • कान में संक्रमण
  • बैक्टीरियल इंफेक्शन
  • कान के अंदर पानी चले जाने पर
  • फंगस इंफेक्शन
  • कान में दर्द
  • सूजन
  • खुजली और कान में लालिमा

डाक्टर फंगस इंफेक्शन में इस दवा के उपयोग की सलाह देते हैं। फंगल इंफेक्शन का मुख्य कारण कान में नहाते समय पानी चले जाना या नमी होना हो सकता है। इसके अतिरिक्त अत्यधिक हेड फोन का प्रयोग भी कानों की समस्या को बढ़ावा देता है।

कैंडिड इयर ड्राप की सामग्री (Composition of Candid Ear Drop)-

इस दवा को बनाने में प्रयुक्त सामग्री की सूची निम्नलिखित है। कैंडिड इयर ड्राप के प्रति 10 ml में उपस्थित सामग्री –

क्लोट्रीमाजाॅल+लिग्नोकैनClotrimazole+ Lignocaine1% w/v
हाइड्रोक्लोराइड Hydrochloride2% w/v
प्रोपीलीन ग्लेकाॅलPropylene Glycolq.s.

दवा में मौजूद क्लीट्रीमाजाॅल फंगस को बढ़ने से रोकती है। लिग्नोकैन मुख्य रूप से दर्द को कम करने में सहायक का कार्य करता है। दवा में उपलब्ध हाइड्रोक्लोराइड और बेस सामग्री संक्रमण, एलर्जी आदि के उपचार में बहुत सहायक है।

कैंडिड इयर ड्राप के फायदे (Benefits of Candid ear Drop)-

यह इयर ड्राप मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं में फायदेमंद होती है।

  • फंगल इंफेक्शन
  • पानी जाने के कारण कान में दर्द
  • कान में बैक्टीरियल संक्रमण
  • खुजली, एलर्जी में फायदेमंद

ग्लेनमार्क कैंडिड ड्राप मुख्य रूप से त्वचा और कान के फंगस इंफेक्शन के इलाज में लाभकारी दवा है।

कैंडिड ड्राप की खुराक (Doses of Candid drop)-

सामन्य तौर पर कैंडिड इयर ड्राप दवा की 4-5 ड्राप 3 समय इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। आप बेहतर परिणाम के लिए डाक्टर की बताई मात्रा का उपयोग कर सकते हैं। यह मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल सकती है।

कैंडिड इयर ड्राप की कीमत (Price of Candid Ear Drop)-

दवा का मूल्य : 80 रू
इयर ड्राप की मात्रा : 10 ml

नोट- यहाँ पर दवा की मुद्रित कीमत बताई गई है। यह कीमत अलग-अलग आनलाइन स्टोर पर अलग हो सकती है।

कैंडिड इयर ड्राप के दुष्प्रभाव (Side-Effect of Candid Ear Drop)-

ग्लेनमार्क कैंडिड ड्राप का कोई गंभीर मामला अभी तक संज्ञान में नहीं है। सामन्य तौर पर प्रमुख साइड इफेक्ट में  इस्तेमाल वाली जगह में जलन, खुजली और त्वचा का लाल होना आदि है। यदि दवा के इस्तेमाल से आपको किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट हो तो तुरंत दवा का इस्तेमाल बंद कर दें। कान का परीक्षण अवश्य करायें। डाक्टर के परामर्श पर दवा का सेवन करें।

सावधानी और चेतावनी (Caution and warning)-

किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में पता होना आवश्यक है। कैंडिड इयर ड्राप के प्रयोग से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें।

  • दवा खरीदने से पहले कानों का चेक अप अवश्य करवाएँ। समय समय पर कानों की सफाई जरूर करें।
  • कैंडिड दवा की समाप्ति तिथि को देखकर ही दवा खरीदें।
  • दवा के टिप को छूने से बचें।
  • यदि आप कोई अन्य दवाओं का इस्तेमाल कर रहें हैं तो डाक्टर को पूरी जानकारी दें।
  • दवा को बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
  • किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डाक्टर को सम्पर्क अवश्य करें।
  • दवा को ठंडे स्थान पर सूरज की रोशनी से दूर सूखे स्थान पर स्टोर करें।
  • कैंडिड मुख्य रूप से फंगल इंफेक्शन की दवा है। इलाज से पूर्व फंगल इंफेक्शन के लक्षणों को सुनिश्चित कर लें।
  • दवा का नियत मात्रा में सही समय पर उपयोग करें।
  • अधिक अच्छे परिणाम के के लिए विशेषज्ञ की सलाह पर दवा का उपयोग करें।
  • यह शरीर के अन्य भागों में होने वाले फंगल इंफेक्शन के लिए भी निर्देशित की जाती है। परंतु बिना मेडिकल एक्सपर्ट के सलाह के दवा का प्रयोग ना करें।
  • किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की स्थिति में दवा इस्तेमाल बंद कर दें।

Leave a Reply